यह ब्लॉग खोजें

बुधवार, 21 जुलाई 2021

मानसून में कैसे रखे स्किन का ख्याल

जून की तपती गर्मी के बाद, उस चिलचिलाती धूप के बाद, वो गर्म हवा के थपेड़ों के बाद, जब वो पहली बारिश होती है ना तो सारे प्राणी जगत, जीव जंतु, तथा पेड़ पौधों को मानो नया जीवन मिल जाता है। मानसून आते ही सूखे हुए पौधों को जैसे एक नई आस मिल जाती है। जीव जंतु भी झूम उठते है। पृथ्वी का कोना कोना हरियाली से भर जाता है।
जी हां, मानसून अपनी दस्तक दे चुका है।जब कभी बदल जोर से गरजते है, बिजली जोरों से चमकती है और फिर तेज हवाओं के साथ बारिश की वो ठंडी बूंदें प्यासी जमीन की प्यास बुझती है। जैसे ही वो जमीन पर पड़ती है तो मिट्टी की वो सौंधी खुशबू मन मोह लेती है। फिर उसके आगे चंदन की खुशबू भी मानो टिक नहीं पाती।
लेकिन इस मानसून के मौसम में भी लोगो को बहुत सारी परेशानियों का सामान करना पड़ता है। कुछ लोगो के लिए तो मानो बारिश का मौसम आफत का मौसम बन जाता है। इस मौसम में कई तरह के इंफेक्शन हमें अपनी चपेट में ले सकते है। वायरल फीवर तो इस सीजन की सबसे मुख्य बीमारी है। हमारी त्वचा के लिए भी ये बारिश का मौसम बहुत सारे परेशानियां उत्पन करता है।

लेकिन आप घबराए नहीं, आज मैं आपको बताऊंगी की कैसे आप अपनी त्वचा का ख्याल रखते हुए इस मौसम का मजा ले सकती है:

1. इस मौसम में हवा में नमी होती है जो हमारी त्वचा को ऑयली बना देती है। इसके लिए हमें दिन में तीन बार किसी अच्छे फेसवॉश से अपने चेहरे को धोना चाहिए। इससे आपके रोम छिद्र बंद नहीं होंगे।

2. आपको इस मौसम में अपनी त्वचा के pH पर ध्यान देना चाहिए तथा इसको सामान्य बनाए रखने के लिए रात को टोनर लगाकर ही सोए।

3. इस मौसम में त्वचा ऑयली हो जाती गैस वजह से मुंहासों और दानों को समस्या बढ़ जाती है। इसके लिए आप खूब सारा पानी पिए ।

4. वैसे तो हमें हमेशा ही मेकअप  रिमूव करके सोना चाहिए, लेकिन इस मौसम में ये बहुत ही ज्यादा ज़रूरी हो जाता है की आप रात को अपना मेकअप अच्छे से रिमूव करके सोएं।

5. मानसून में हमें नियमित रूप से स्क्रब करना चाहिए जिससे डेड स्किन हमारे चेहरे से हटे और हमारी त्वचा सांस ले पाए। इसके लिए आप हफ्ते में दो बार स्क्रब जरूर करे।

6. चेहरे के साथ साथ हमें अपने हाथ पैरों की त्वचा का भी ख्याल रखना चाहिए। इसके लिए एक टब में आप गुनगुना पानी ले और उसमे एक नींबू निचोड़ दे अब आप उसमे अपने हाथ पैरों को कुछ देर रखे और फिर प्यूमिक स्टोन से हल्के हाथों से रगड़े। इसके बाद तौलिए से सुखा कर मॉइश्चरजर लगाए।

7. इन मौसम में भी आप 8 से 10 ग्लास पानी ज़रूर पिएं।

8. इस मौसम में धूप कम ही निकलती है लेकिन फिर भी आप सनस्क्रीन का प्रयोग नियमित करे।

9. कुछ लोग इस मौसम में भी मॉइश्चरजर लगाना बंद कर देते है कि त्वचा चिपचिपी न हो जाए, लेकिन ऐसा नहीं है हमें इस मौसम में भी मॉश्चराइजर जरूर लगाना चाहिए।

10. अपने शरीर की साफ सफाई के साथ साथ आप अपने घर के आसपास की सफाई का भी ध्यान रखें। कूड़ा जमा न होने दे, पानी जमा न होने दे । नालियों में भी कीटनाशक का छिड़काव करे।

11. इस मौसम में बारिश कभी भी आ जाती है। इसलिए अगर कभी बाहर होते हुए आप भीग जाएं को जल्द से जल्द अपने आप को सुखाने की कोशिश करें। ज्यादा समय तक गीले ना रहे।

12. इस मौसम में बाहर के खाने से दूरी बनाने की कोशिश कीजिए।  

13. इस मौसम में ताला हुआ खाना भी ज्यादा नहीं खाना चाहिए। कोशिश कर की हल्का और सुपाच्य भोजन ही करे।

14. इस मौसम में कोशिश करे की विटामिन C और  विटामिन E भरपूर मात्रा मे ले। अपने भोजन में इन्हे जरूर शामिल करे।

15. इस मौसम में आप अगर कोई फंक्शन अटेंड करती है तो भी कोशिश करे की लाइट मेकअप करे। ज्यादा हैवी मेकअप आपकी त्वचा संबंधी परेशानी बढ़ा सकता है।

तो दोस्तों और मेरी प्यारी सहेलियों आज के लिए बस इतना ही, इसी तरह हमारे साथ जुड़े रहे तथा अपने सुझाव हमें भेजें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

हैप्पी बर्थडे पापा

  पापा मेरी मां के अलावा वो पहले इंसान है, जिसने मुझे हमेशा महसूस कराया कि मैं कितनी ख़ास हूं । आपने मुझे हमेशा ऐसे रखा है, जैसे मैं कोई रा...