यह ब्लॉग खोजें

सोमवार, 1 नवंबर 2021

जिंदगी जीने के लिए कुछ शानदार बातें

हमें बहुत आसान  लगता है, बल्कि हम इसके आदि हो चुके है ऐसे कामों में लगे रहने के जिन्हें हम कभी करना ही नहीं चाहते।
मैं चाहती हूं कि आपके पास ऐसी जिंदगी का अनुभव हो, जो अपने आप में ख़ास हो।
हमेशा याद रखें जब हम दुनिया के लिए या खुद के लिए सब बदलना चाहते है तो सबसे पहले हमें ये पता होना चाहिए कि हमारा अगला कदम क्या होगा।।
बहुत सारे लक्ष्यों को एक साथ लेकर चलने की बजाए बेहतर है कि हम अपनी प्राथमिकताओं को जाने और पहचाने।

तो चलिए फिर जानते है कुछ ऐसी बातों के बारे में जो आपकी जिंदगी को शानदार जीने में मदद करेगा:

1. खुद का सम्मान करे: जी हां, एक सफल जिंदगी की रह में आपको खुद को सम्मान देना सीखना होगा। अपनी कमियों को जाने, अपनी खूबियों को पहचाने, और अपनी कमियों के लिए अपने आप से नफरत करने की बजाए हर दिन उनको दूर करने की कोशिश करे। आपके जीवन के जो भी उद्देश्य है उनके प्रति सम्मान व्यक्त कीजिए। सपने देखने और उनको पूरा करने के लिए आपको अपना 100 परसेंट देना होगा।।

2. अपनी ताकत को पहचाने: जी हां, जब आप अपने लक्ष्यों की तरफ बढ़ रहे होंगे तो आपके सामने लाख चुनौतियां आएंगी। लेकिन फिर भी आपको अपनी जगह पर अडिग रहना होगा। अपनी रह में आप बेशक कई बार गिरे, लेकिन आपको गिरकर फिर उठना होगा।

3. अपने रिश्तों के प्रति ईमानदार रहें: हमारे रिश्ते हमारी जिंदगी  को बेहतर और सफल बनाने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है। इसलिए हमेशा अपने रिश्तों के प्रति ईमानदार रहें। अगर आपने किसी रिश्ते को अपनाया है तो अपने दिल से अपनाए और उसे अपना 100 परसेंट दें। अक्सर ऐसा भी हो सकता है कि वो आपकी उम्मीदों पर खरा न उतरे, लेकिन फिर भी उसके लिए अपने मान में glt भावनाएं ना लाए। अपनी जिंदगी की मायूसियों को सहना सीखें।

4. रिस्क लेना सीखें: हम जानते है कि हम अक्सर कुछ नया करना चाहते है ,लेकिन मन हमें डराता है की कही कोई जोखिम न हो, लेकिन आपको जोखिम लेना सीखना होगा। चीजों से बिना डरें डील करे। खुद पर अपनी हिम्मत पर भरोसा रखें।

5. विनम्रता के साथ पेश आएं: कई बार जब हम अपने लक्ष्यों को हासिल कर रहे होते है तो अक्सर ये हमारे ऊपर हावी हो जाता है। ध्यान रखें अपनी सफलता को सिर पर न चढ़ने दे।

6. लोगो की मदद करे: जी हां, आप माने या न माने लेकिन लेकिन आप सफल तभी माने जाते है जब आपने अपने साथ साथ दुनिया के लिए भी कुछ किया हो। अपनी सफलता की रह में आने वाले लोगो को अपने साथ लेकर चले और जरूरत पड़ने पर उनकी हरसंभव मदद करे। 

7. जिंदगी को भरपूर जिएं: अपने लक्ष्यों को प्राथमिकता दे, मेहनत करे, अपने आप को रचनात्मक कार्यों में व्यस्त रखें। ढेर सारी किताबें पढ़ें, अपने दोस्तों और अपने अपनों के साथ जोर से हंसे, अच्छा खाना खाएं और जीत हो से प्रकृति के साथ समय बताएं। इससे आप जमीन से जुड़े रहेंगे।हर दिन अपना 100 प्रतिशत दे। 
फिर देखें जिंदगी कितनी शानदार लगती है। 

1 टिप्पणी:

हैप्पी बर्थडे पापा

  पापा मेरी मां के अलावा वो पहले इंसान है, जिसने मुझे हमेशा महसूस कराया कि मैं कितनी ख़ास हूं । आपने मुझे हमेशा ऐसे रखा है, जैसे मैं कोई रा...