यह ब्लॉग खोजें

शुक्रवार, 11 जून 2021

जादुई तरीके

काश मैं भी तुम्हारी तरह पतली होती, काश मैं भी तुम्हारी तरह हर पोशाक में बिलकुल फिट लगती...लेकिन ?
दरअसल कई बार हम दूसरों जैसा दिखने के चक्कर में कुछ भी करने को तैयार हो जाते है, लेकिन ये मुमकिन नहीं है क्योंकि हर इंसान अपने आप मे अलग होता है। 
जी हां, आप अपने आप को फिट रखने के लिए प्राकृतिक तरीके अपना सकते हैं, जैसे हेल्थी डाइट लेकर, योग करे आदि!
रुकिए रुकिए, इतना ही नहीं, मेरे पास आपके लिए कुछ ऐसा है, जिससे आप अपने हर अवतार में फिट लग सकती है, बस जरूरत है अपने वार्डरोब में थोड़ा बदलाव करने कि, अपनी कपड़ों को नए रंग देने कि, और थोड़ा सा बदलाव खुद में करने कि, तो चलिए फिर कुछ ऐसी तरकीब के बारे में जानते है जिन्हें अपनाकर आप और भी ज्यादा खूबसूरत लगेंगी:-

1. सही फिटिंग वाले कपड़े पहनें: जी हां, हम सही फिटिंग के कपड़ों का इस्तेमाल करके अपने आपको पहले से ज्यादा आकर्षक दिखा सकते है, लेकिन आपको ध्यान रखना है अगर आप मोटी है तो आप न ज्यादा फिटिंग वाले कपड़े पहने, और न ही ज्यादा ढीले। आपको अपने कपड़े की सही फिटिंग का ध्यान रखना होगा।

2. गहरे रंग के कपड़े पहनें: हमारे पहनावे में रंगों का बहुत अधिक महत्व है। आप अपने आप को स्लिम दिखाना चाहते है तो गहरे रंग के कपड़े पहनें। इससे आप पहले से ज्यादा फिट नज़र आ सकती है। आप जमुनी, काला, नीला, लाल, भूरा आदि रंगो के कपड़े इस्तेमाल कर सकती है।

3. गले के डिजाइन व आकार का ख़ास ध्यान रखे:
अगर आप खुद को थोड़ा स्लिम दिखाना चाहती है तो याद रखे कि कम गहराई वाले गले का आकार या डिजाइन आपकी मदद कर सकता है। इसके लिए आजकल बोट नेक डिजाइन चलन में है।

4. बड़े प्रिंट वाले डिजाइन वाले कपड़े न पहनें: जब भी आप कपड़ों का चयन करें तब ध्यान रखे कि आपको हमेशा छोटे प्रिंट वाले कपड़े लेने चाहिए, क्योंकि बड़े प्रिंट वाले कपड़े आपको और भी ज्यादा मोटा दिखा सकते है।

5. भारी साड़ियों के चयन से बचें: जब भी आप अपने लिए साड़ियों का चयन करे तो ध्यान रखे कि भारी साड़ियों से आप थोड़ी दूरी बना कर रखे क्योंकि नेट वाली साड़ी या फिर ज्यादा स्टोन वर्क वाली साड़ी आपको मोटा दिखा सकती है।

6. बालों को खुला न रखें: अगर आप थोड़ी मोटी है और आपकी हाइट भी कम है तो इसका आपको विशेष ध्यान रखना चाहिए कि आप ड्रेसअप होते समय बालों को बांध ले, उन्हे खुला न छोड़े, क्योंकि खुले बालों में आप और ज्यादा मोटी और आपकी हाइट भी कम ही लगेगी। इसके लिए आप पोनी, बना सकती है, या आप खजुरी चोटी भी बना सकती है, या इसके लिए आप फ्रेंच चोटी भी बना सकती है, ये सभी आपके लुक को परफेक्ट कर देंगे।

7. हमेशा पतले बॉर्डर वाली साड़ी ही चुनें: अगर आप अपने लिए साड़ी खरीद रही है तो हमेशा पतले बॉर्डर वाली साड़ी ही ले। इससे आप और भी ज्यादा खूबसूरत दिखेंगी।

8. ब्लाउज़ का भी रखे ख़ास ख्याल: अगर आप साड़ी पहनने की शौकीन है लेकिन डरती है कि साड़ी में आपकी चर्बी दिखेगी, तो आप इस बात को ध्यान में रख कर साड़ी पहन सकती है। जब भी आप साड़ी ले तो अगर ब्लाउज़ हैवी है तो साड़ी हल्की और सिंपल ले, और अगर साड़ी में हैवी वर्क है तो ब्लाउज़ सिंपल ले।

9. डार्क मेकअप न करें: जी हां, आप इन भी किसी फंक्शन में जाए इस बात का ध्यान रखे कि डार्क मेकअप न करे, ये आपको उम्र से ज्यादा तथा और ज्यादा मोटी दिखा सकता है। जहां तक हो सके नेचुरल तरीके से ही तैयार हो।

10. हैवी ज्वैलरी का उपयोग न करें: अगर आप किसी भी पार्टी, फंक्शन में अपने आपको सबसे ज्यादा खूबसूरत दिखना चाहती है तो ध्यान रखे कि कभी भी बहुत हैवी ज्वैलरी का उपयोग न करे, हमेशा अपने लिए लाइट वेट एक्सेसरीज ही चुनें।

तो दोस्तों आज के लिए बस इतना ही, फिर मिलेंगे कुछ नए, और उपयोगी विषयों के साथ, तब तक खुश रहिए, खुश रखिए और स्वस्थ रहिए।
शुक्रिया।।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

हैप्पी बर्थडे पापा

  पापा मेरी मां के अलावा वो पहले इंसान है, जिसने मुझे हमेशा महसूस कराया कि मैं कितनी ख़ास हूं । आपने मुझे हमेशा ऐसे रखा है, जैसे मैं कोई रा...