आप मानो या ना मानो... लेकिन दुनिया का सबसे बड़ा घुम्मकड़ हमारा दिल है । मिनटों में ना जाने कहां कहां घूम आता है।
कभी जब बारिश से सब सराबोर होता है तब अचानक से ये गाड़ी लेकर खुली सड़क पर दूर तक निकल जाता है।।
फिर अगर इसे कोई रोक पता है तो वो है एक प्याली अदरक वाली गरम सी चाय और गरम गरम स्पाइसी सी मैगी.... फिर भी जब तक बारिश बन्द ना हो तब तक ये वापिस घर को नहीं आ सकता ।।
.....to be continued
Wow
जवाब देंहटाएंKeep it up 👍
जवाब देंहटाएंThankuuu ....so much..
हटाएंPlzzz aage bhi padhte rhe
😊
जवाब देंहटाएं