यह ब्लॉग खोजें

शुक्रवार, 30 अप्रैल 2021

बेनाम उर्फ अजीज़ रिश्ते

हां, सच ही तो है..."कुछ रिश्तों के नाम नहीं होते, 
                        "कुछ रिश्ते सिर्फ नाम के ही                                  होते है।"
इन दो पंक्तियों में रिश्तों की पूरी व्याख्या कर दी गई है। और वाकई जिंदगी में हर पड़ाव एक सा नहीं होता और न ही स्थितियां एक सी होती है, हां लेकिन जिंदगी का हर पड़ाव हमारी ऊंगली पकड़ कर हमें किसी ऐसे रास्ते की तरफ़ मोड़ देता है, जहां से हमें सामने का रास्ता साफ देखने में आसानी हो जाती है। इन दो तरह के रिश्तों से हम बहुत कुछ सीख जाते है... गिरकर संभलना... रोक कर हंसना... हार कर जीतना...और बिखर कर सिमटना।।
ये दो तरह के रिश्ते हमें बहुत सारे अहसास एक साथ करवा देते है ...तो देखिए फिर की अक्सर क्या क्या करते है ये हमारे लिए:-
कुछ हमें देने के लिए अपना सब दांव पर लगा देते है,
कुछ हमारा भी लेने की फिराक में रहते है,
कुछ हमारी सफलता के गुब्बारे में रोज हवा भरते है,
कुछ उसी गुब्बारे में पिन चुभने की कोशिश में लगे रहते है,
जी जनाब, मेरा यकीन मानिए कुछ रिश्तों के नाम नहीं होते,
और कुछ रिश्ते सिर्फ नाम के ही होते है।।
कुछ हमारे लिए चट्टान से खड़े होते है,
तो कुछ हम पर हथौड़ा चलाने के लिए तैयार रहते है,
कुछ की दुआओं में सिर्फ हमारा नाम होता है,
कुछ हमारी बर्बादी का कलमा रोज पढ़ते है,
यकीनन, कुछ रिश्तों के नाम नहीं होते,
और कुछ रिश्ते सिर्फ नाम के ही होते है।।
तुम्हारे पास ज्यादा है मुझसे, ये शिकायतें वो तमाम करते है,
उनके सामने हम कुछ भी नहीं, इसका जिक्र भी वो सरेआम करते है,
गिर जाए उनके कदमों में किसी दिन, ये दुआ वो सुबह शाम करते है,
लेकिन कुछ है अपनो से भी अपने जो बिन बोले ही हमारा ख्याल रखते है,
यकीनन, कुछ रिश्तों के नाम नहीं होते,
और कुछ रिश्ते सिर्फ नाम के ही होते है।।

उपर लिखी हर एक पंक्ति आपको आज के समय से रूबरू करवाएगी, पर दोस्तो जिंदगी बहुत छोटी है, मैं मानती हूं कि इसमें आपको दोनो तरह के लोग मिलेंगे और ऐसा भी हो सकता है "जो रिश्ते सिर्फ नाम के ही होते है" ऐसे लोग आपको ज्यादा मिले लेकिन इसका ये मतलब बिल्कुल नहीं है, कि आपका "कुछ रिश्तों के नाम नहीं होते" वाली कैटेगरी से भी विश्वास उठ जाए।।
बल्कि मैं तो कहूंगी की आप सिर्फ उन रिश्तों पर ध्यान दो जो आपकी सफलता के गुब्बारे में हवा भरते है... पिन चुभने वालों से आपको कुछ हासिल नहीं होगा...
रिश्तों को निभाने के भी कुछ नियम होते है..कुछ जरूरत होती है..कुछ कायदे होते है...
और यकीन मानिए अगर आपने इन सब को निभा लिया तो यकीनन आप दुनिया के सबसे खुशकिस्मत इंसान होंगे:-
1. रिश्तों में कुछ भी एकतरफा नहीं होता, दोनो तरफ़ से बराबर भावना होगी तभी अपनापन पनपेगा।
2. रिश्तों में कभी भी किसी को भी नीचा दिखाने की कोशिश मत करो। 
3. रिश्तों में कभी भी किसी की हैसियत देख कर अच्छे आचार व्यवहार की नियत मत रखो, बल्कि सभी का सम्मान करो।
4. रिश्तों में स्वार्थ भाव रखना बहुत ही गलत है।
5. रिश्तों में कभी भी गलत को बढ़ावा नहीं देना चाहिए।
6. रिश्तों में एक दूसरे के मुश्किल वक्त में साथ खड़ा होना चाहिए।
7. रिश्तों में कभी भी कोई भी फ़ैसला थोपना नहीं चाहिए.. हर स्थिति के लिए एक दूसरे से सलाह कर लेनी चाहिए।
8. रिश्तों में एक दूसरे को वक्त देना भूत ज़रूरी है।
9. रिश्तों में मिठास बढ़ने के लिए अगर आपको कुछ समझौते करने भी पड़ जाए तो पीछे न हटे।
10. और याद रखिए "सॉरी" और "थैंक्यू" जैसे शब्दों का इस्तेमाल आपको रिश्तों में रंग भरने का काम बहुत आसानी से कर सकते है।
तो दोस्तों आज के लिए बस इतना ही.. फिर मिलेंगे किसी अन्य विषय के साथ .. तब तक अपना और अपनो का ख्याल रखिए, हंसते रहिए और हंसाते रहिए।।

5 टिप्‍पणियां:

हैप्पी बर्थडे पापा

  पापा मेरी मां के अलावा वो पहले इंसान है, जिसने मुझे हमेशा महसूस कराया कि मैं कितनी ख़ास हूं । आपने मुझे हमेशा ऐसे रखा है, जैसे मैं कोई रा...